सोलन: राजकीय महाविद्यालय सोलन की टेबल टेनिस टीम ने हिमाचल प्रदेश इंटर-कॉलेज टेबल टेनिस चैंपियनशिप का खिताब जीतकर कॉलेज का नाम रोशन किया है। 8 और 9 नवंबर को राजकीय महाविद्यालय सरस्वती नगर (सावदा) में आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में सोलन के खिलाड़ियों ने शानदार जीत दर्ज की।
इस चैंपियनशिप में प्रदेश भर की कुल 20 टीमों ने हिस्सा लिया था। राजकीय महाविद्यालय सोलन की टीम ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान असाधारण कौशल और खेल भावना का प्रदर्शन किया।

फाइनल में नगरोटा बगवां को दी मात
सोलन कॉलेज का खिताबी मुकाबला राजकीय महाविद्यालय नगरोटा बगवां के साथ हुआ। इस रोमांचक फाइनल मैच में सोलन के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए चैंपियनशिप ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
कॉलेज में हुआ भव्य स्वागत
चैंपियन बनकर कॉलेज लौटने पर विजेता टीम का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। कॉलेज की प्राचार्या डॉ. मनीषा कोहली और अन्य संकाय सदस्यों ने सभी खिलाड़ियों को उनकी इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर बधाई दी। प्राचार्या ने उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।