सोलन कॉलेज में एंटी रैगिंग सप्ताह के अंतर्गत निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित

Photo of author

By Hills Post

सोलन: राजकीय महाविद्यालय सोलन में 12 से 18 अगस्त 2025 तक एंटी रैगिंग सप्ताह विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के निर्देशानुसार मनाया जा रहा है। इसी क्रम में 14 अगस्त 2025 को महाविद्यालय में निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों को रैगिंग जैसी सामाजिक बुराई के प्रति जागरूक करना तथा परिसर में सुरक्षित एवं सम्मानजनक वातावरण को बढ़ावा देना था।

प्रतियोगिता में विभिन्न संकायों के कुल तेरह विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने विचारों एवं रचनात्मकता से रैगिंग के उन्मूलन के प्रति संकल्प व्यक्त किया। प्रतियोगिता में बी.ए. तृतीय वर्ष की प्रिंसी ने प्रथम स्थान, बी.ए. तृतीय वर्ष की मानवी वर्मा ने द्वितीय स्थान तथा बी.ए. द्वितीय वर्ष की दीपिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम में डॉ. मनीषा कोहली मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने विजेताओं को बधाई दी और इस सराहनीय पहल के लिए महाविद्यालय की प्रशंसा की। एंटी रैगिंग समिति के समन्वयक प्रो. ए. वी. निधि तथा समिति के सदस्य एवं अनुशासन समिति के सदस्य डॉ. अनंत विद्यानिधि, डॉ. योगेश कुमार, डॉ. विजेश पांडे और डॉ. भारती गुप्ता भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे और प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना की। यह आयोजन महाविद्यालय में रैगिंग-मुक्त वातावरण एवं सौहार्दपूर्ण संस्कृति को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक सफल कदम सिद्ध हुआ है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।