सोलन कॉलेज में पोस्टर मेकिंग में मुस्कान तो भाषण में कृतिका रहीं अव्वल

Photo of author

By Hills Post

सोलन: राजकीय महाविद्यालय सोलन में एनसीसी दिवस बड़े उत्साह और अनुशासन के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज में क्विज़, वाद-विवाद, भाषण और पोस्टर मेकिंग जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिसमें कैडेट्स ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में वाइस प्रिंसिपल डॉ. ए.वी. निधि ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की, जबकि सीटीओ डॉ. भारती गुप्ता और डॉ. ईश्वर दत्त ने कैडेट्स को अनुशासन और राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित किया।

प्रतियोगिताओं के परिणामों पर नजर डालें तो वाद-विवाद में टीम बी (सीपीएल कृतिका चंदेल, कैडेट निशा, साक्षी ठाकुर, देव्रत, हरीश) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग में कैडेट मुस्कान ने बाजी मारी और पहला स्थान हासिल किया, वहीं मिताक्षी ने दूसरा और साहिल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में सीपीएल कृतिका चंदेल प्रथम, कैडेट सुजल द्वितीय और भूमि तृतीय स्थान पर रहीं। इसके अलावा क्विज़ मुकाबले में टीम डेल्टा (कृतिका राणा, नेहा, अरुण, हरीश) विजेता रही।

इन प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका प्रो. रेनू बाला, डॉ. चमन शर्मा, डॉ. तनेंद्र तनु और डॉ. मनोज कुमार ने निभाई। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र सेवा और अनुशासन के संकल्प के साथ हुआ, जिसमें छात्रों ने भविष्य में देशहित में योगदान देने का प्रण लिया।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।