सोलन कॉलेज में बैज वितरण समारोह आयोजित, 65 छात्र बने परिसर प्रहरी

Photo of author

By Hills Post

सोलन: राजकीय महाविद्यालय सोलन में आज “परिसर प्रहरी क्लब” के अंतर्गत एक विशेष बैज वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस पहल का उद्देश्य कॉलेज परिसर में नशे की लत के प्रति जागरूकता फैलाना और इसे नियंत्रित करना है। इस अवसर पर 65 छात्रों को पीले बैज वितरित किए गए, जिन्होंने “परिसर प्रहरी” के रूप में कार्य करने की शपथ ली। ये छात्र नशा मुक्त वातावरण को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध प्रहरी के रूप में कार्य करेंगे। एनसीसी की छात्राओं द्वारा इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक भी दिखाया गया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य एवं “परिसर प्रहरी क्लब” की अध्यक्षा डॉ. मनीषा कोहली ने की। उन्होंने छात्रों को एक प्रेरणादायक संदेश देते हुए कहा कि समाज को नशा मुक्त बनाने में युवाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने नए नियुक्त प्रहरियों से आह्वान किया कि वे सकारात्मक उदाहरण प्रस्तुत करें और अपने साथियों के लिए आदर्श बनें।

डॉ. कोहली ने कहा कि पीला बैज केवल एक प्रतीक नहीं है, यह एक संकल्प है, नशे के विरुद्ध खड़े होने का, पीड़ितों का सहयोग करने का, और एक सुरक्षित एवं सहयोगी शैक्षणिक वातावरण निर्मित करने का। यह बैज समारोह महाविद्यालय की युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति के विरुद्ध चल रहे प्रयासों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। जिन 65 छात्रों को बैज प्रदान किए गए हैं, वे कॉलेज परिसर में हमेशा इन्हें धारण करेंगे, जो उनके समर्पण का प्रतीक होगा।

समारोह के अंत में सभी “परिसर प्रहरियों” ने यह संकल्प लिया कि वे जन-जागरूकता अभियानों, साथियों के समर्थन और शिक्षकों व प्रशासन के साथ मिलकर महाविद्यालय को नशा मुक्त बनाने में सक्रिय रूप से योगदान देंगे। यह पहल राजकीय महाविद्यालय सोलन के उस व्यापक आंदोलन का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य छात्रों को नशा मुक्ति के संघर्ष में नेतृत्वकारी भूमिका में शामिल करना है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।