सोलन कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन, छात्रों और शिक्षकों ने किया महादान

Photo of author

By Hills Post

सोलन: राजकीय महाविद्यालय सोलन में बुधवार को “रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0” के तहत एक रक्तदान शिविर लगाया गया। कॉलेज की एनएसएस इकाई, स्टूडेंट्स फॉर सेवा (SFS) और माय भारत के सहयोग से आयोजित इस शिविर में छात्रों और शिक्षकों ने उत्साह के साथ रक्तदान किया।

शिविर का शुभारंभ कॉलेज की प्राचार्या डॉ. मनीषा कोहली ने किया। इस अवसर पर स्टूडेंट्स फॉर सेवा के युवा प्रभारी रजनीश और जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ता डॉ. अभिषेक ठाकुर विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

इस रक्तदान शिविर में कुल 25 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। यह रक्त भविष्य में ज़रूरतमंद रोगियों के जीवन बचाने में सहायक सिद्ध होगा।

कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या डॉ. मनीषा कोहली ने सभी रक्तदाताओं और आयोजकों का धन्यवाद किया। उन्होंने छात्रों को इस तरह के सामाजिक कार्यों में हमेशा आगे रहने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि रक्तदान जीवन बचाने वाला एक महान कार्य है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।