सोलन: राजकीय महाविद्यालय सोलन के रसायन विज्ञान विभाग के ‘केमिस्ट्री क्लब लैवोजियर’ ने मंगलवार के दिन (ए डे सेलिब्रेटिंग द लिगेसी ऑफ अल्फ्रेड नोबेल) विषय पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को रसायन विज्ञान के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार विजेताओं के ऐतिहासिक योगदान से परिचित कराना था।
कार्यक्रम के तहत एक पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें लगभग 150 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। छात्रों ने 1901 से 2024 तक के रसायन विज्ञान के नोबेल पुरस्कार विजेताओं और उनकी खोजों पर आधारित 33 शानदार पोस्टर प्रदर्शित किए। प्रतियोगिता में बीएससी प्रथम वर्ष की अदिति एवं याशिका ने प्रथम, तृतीय वर्ष की रीषिता एवं प्राची ने द्वितीय, तथा तृतीय वर्ष की ही नितिका एवं सृष्टि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर गुजरात के हेमचंद्राचार्य नॉर्थ गुजरात विश्वविद्यालय के पूर्व प्राध्यापक, प्रो. चंद्र प्रकाश भसीन ने एक विशेष व्याख्यान दिया। उन्होंने नोबेल पुरस्कार की पृष्ठभूमि और महान वैज्ञानिकों की खोजों के सामाजिक महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का एक अन्य आकर्षण चाय पर चर्चा सत्र रहा, जिसका आयोजन प्रदर्शित पोस्टरों के बीच किया गया। इस दौरान महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. मनीषा कोहली ने विज्ञान संकाय के छात्रों से सीधा संवाद किया और उन्हें अपने अनुभवों से प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों की सक्रिय भागीदारी और क्लब के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ. योगेश कुमार और डॉ. रमेश कुमार का विशेष योगदान रहा।