सोलन: राजकीय महाविद्यालय सोलन के भौतिकी विभाग ने एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें विज्ञान के शांतिपूर्ण और नैतिक उपयोग पर जोर दिया गया। कार्यक्रम में छात्रों को वैज्ञानिक जिम्मेदारी के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों से जुड़ने के लिए भी प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष डॉ. ए.वी. निधि ने दुनिया भर में चल रहे संघर्षों का उल्लेख करते हुए वैश्विक मुद्दों के समाधान के लिए विज्ञान के जिम्मेदार उपयोग की आवश्यकता पर बल दिया। मुख्य अतिथि, प्राचार्या डॉ. मनीषा कोहली ने सामाजिक बुराइयों, विशेषकर युवाओं में बढ़ते नशाखोरी पर गहरी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि सच्ची शांति तभी संभव है जब हमारा समाज शोषण, अन्याय और नशे से पूरी तरह मुक्त हो।

इस मौके पर छात्र गौरव और वंशिका ने भी शांति के विषय पर अपने विचार रखे और इसे मानवीय मूल्यों से जोड़ा। कार्यक्रम का समापन करते हुए डॉ. ईश्वर दत्त ने कहा कि विज्ञान का उपयोग हमेशा नैतिकता के मार्गदर्शन में होना चाहिए। उन्होंने परमाणु ऊर्जा के दुरुपयोग से मिले सबक और भारतीय ग्रंथों में बताए गए सहयोग और सामंजस्य के महत्व को भी रेखांकित किया।
कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ. अनिल ठाकुर ने सभी का स्वागत किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए छात्र प्रतिनिधियों का चुनाव भी किया गया। कार्यक्रम में डॉ. जगदीश चंद भी मौजूद रहे और उन्होंने इस पहल को अपना पूरा समर्थन दिया।
यह आयोजन इस संकल्प के साथ संपन्न हुआ कि भौतिकी विभाग के छात्र समाज को शैक्षणिक उत्कृष्टता, नैतिक मूल्यों और शांति-उन्मुख वैज्ञानिक प्रगति के लिए एक सक्रिय मंच बनाया जाएगा।