सोलन कॉलेज में विश्व पर्यटन सप्ताह का समापन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां

Photo of author

By Hills Post

सोलन: राजकीय महाविद्यालय सोलन में विश्व पर्यटन दिवस के उपलक्ष्य में चल रहे पर्यटन सप्ताह का शनिवार को समापन हो गया। बी.वोक (B.Voc) विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के समापन समारोह में कॉलेज की प्राचार्य डॉ. मनीषा कोहली ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया।

समारोह का मुख्य आकर्षण एक सांस्कृतिक मॉडलिंग शो रहा, जिसमें छात्र-छात्राओं ने विभिन्न राज्यों के पारंपरिक परिधान पहनकर भारत की सांस्कृतिक विविधता का प्रदर्शन किया। इसके अलावा, छात्रों ने पर्यटन पर आधारित एक लघु नाटिका, पहाड़ी नाटी और गीत-संगीत की प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. मनीषा कोहली ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं, लेकिन हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि इसका विकास स्थानीय संस्कृति और पर्यावरण को ध्यान में रखकर किया जाए।

बी.वोक विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार शर्मा ने बताया कि सप्ताह भर चले इस आयोजन में छात्रों के लिए कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इनमें कबड्डी, वॉलीबॉल, वाद-विवाद, फोटोग्राफी, रंगोली और पेंटिंग जैसी गतिविधियां शामिल थीं, जिनमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस सफल आयोजन में विभाग के सभी प्रोफेसरों और कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया।

इस सफल आयोजन में विभाग के प्रो. राकेश खाची, प्रो. सौरभ रियाल, प्रो. निशांत, प्रो. डिम्पी, प्रो. कविता, प्रो. खुशबू, प्रो. तनुजा, प्रो. दिव्या,प्रोफेसर पायल, सुमिता चौहान, हीना और ममता शर्मा आदि ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया। रंगोली, नृत्य और मेहंदी प्रतियोगिता में युवाओं ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।