सोलन: राजकीय महाविद्यालय सोलन के पर्यावरण विज्ञान विभाग कॉलेज परिसर में दो दिवसीय स्वच्छता एवं वृक्षारोपण कार्य्रकम का आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या डॉ. मनीषा कोहली ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों से स्वच्छता बनाए रखने और पर्यावरण की देखभाल करने का आह्वान किया।

पहले दिन स्वच्छता अभियान चलाया गया, जबकि दूसरे दिन बोगनवेलिया, बॉटल ब्रश, ओरिएंटल आर्बरविटा और यूओनिमस जैसे सजावटी पौधे लगाए गए। बी.ए. एवं बी.एससी. प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं तथा एनएसएस स्वयंसेवकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
पर्यावरण विज्ञान विभाग की डॉ. तन्वी कपूर ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में जागरूकता पैदा करते हैं और उन्हें पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।