सोलन डाइट में दिव्यांग बच्चों को मिली फिजियोथेरेपी, डॉ. मयूर की टीम ने किया उपचार

Photo of author

By Hills Post

सोलन: समग्र शिक्षा डाइट सोलन के तत्वावधान में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों (CWSN) के जीवन में नई आशा का संचार करने के उद्देश्य से एक तीन दिवसीय जिला स्तरीय उपचारात्मक शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर ने सोलन जिले के 10 शिक्षा खंडों के दिव्यांग बच्चों को एक ही छत के नीचे विशेष चिकित्सा और थेरेपी की सुविधा उपलब्ध करवाई। शिविर में प्रत्येक दिन लगभग 30 बच्चों ने भाग लिया, जहाँ उनकी शारीरिक और विकासात्मक समस्याओं का समाधान किया गया।

शिविर के दौरान डॉ. मयूर और उनकी विशेषज्ञ टीम ने बच्चों के स्वास्थ्य और दिव्यांगता के स्तर का गहन निरीक्षण किया। फिजियोथेरेपिस्टों की इस टीम ने बच्चों में पाई जाने वाली विभिन्न प्रकार की चुनौतियों जैसे लोकोमोटर दिव्यांगता (चलने-फिरने में कठिनाई), वाणी एवं श्रवण बाधाएं (बोलने और सुनने में दिक्कत) और सेरेब्रल पाल्सी आदि के अनुसार बेहद सावधानी और संवेदनशीलता के साथ थेरेपी प्रदान की। विशेषज्ञों द्वारा दी गई यह थेरेपी इन बच्चों की शारीरिक क्षमता को बढ़ाने और उनके दैनिक जीवन को सुगम बनाने में महत्वपूर्ण सिद्ध होगी।

इस महत्वपूर्ण आयोजन का कुशल समन्वयन समावेशी शिक्षा (IED) की समन्वयक जूली रिचर्ड द्वारा किया गया। शिविर में जिला परियोजना अधिकारी राजेन्द्र वर्मा ने भी विशेष रूप से शिरकत की और अपनी गरिमामयी उपस्थिति से आयोजकों, अभिभावकों और बच्चों का उत्साहवर्धन किया। यह शिविर विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के उपचार, उनके विकास और उन्हें समाज की मुख्यधारा में शामिल करने की दिशा में समग्र शिक्षा डाइट सोलन का एक अत्यंत सराहनीय और मानवीय प्रयास रहा।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।