सोलन नगर निगम वार्ड नम्बर 05 पार्षद के उप-निर्वाचन के लिए कार्यक्रम सूचना जारी

Photo of author

By Hills Post

 सोलन: निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना की अनुपालना में नगर निगम सोलन के वार्ड नम्बर 05 के पार्षद के उप-निर्वाचन के लिए निर्वाचन कार्यक्रम की सूचना जारी कर दी है। इस सम्बन्ध में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा भारत के संविधान के अनुच्छेद 243-जेड ए, हिमाचल प्रदेश नगर निगम अधिनियम, 1994 की धारा 9 एवं धारा 281, हिमाचल प्रदेश नगर निगम निर्वाचन नियम, 2012 के नियम 33 तथा हिमाचल प्रदेश नगर निकाय निर्वाचन नियम, 2015 के नियम 35 के तहतप्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए अधिसूचना जारी की गई है।

solan mc

निर्वाचन कार्यक्रम की सूचना के अनुसार नगर निगम सोलन के वार्ड नम्बर 05 के पार्षद के उप-निर्वाचन के लिए नामांकन पत्र 11, 12 व 13 सितम्बर, 2024 को प्रातः 11.00 बजे से सायं 03.00 बजे के मध्य प्रस्तुत किए जा सकेंगे। नामांकन पत्र सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी सोलन के उपायुक्त कार्यालय की तीसरी मंजिल स्थित उपमण्डलाधिकारी (ना.) न्यायालय कक्ष, कमरा नम्बर 405 कार्यालय में प्रस्तुत किए जा सकते हैं। नामांकन पत्र उम्मीदवार अथवा उसके प्रस्तावक द्वारा प्रस्तुत किए जा सकेंगे।
निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार नामांकन पत्र के प्रारूप उपर लिखित पते पर उपरोक्त वर्णित समय पर प्राप्त किए जा सकेंगे।

नामांकन पत्रों की छंटनी 16 सितम्बर, 2024 को प्रातः 10.00 बजे से की जाएगी। 18 सितम्बर, 2024 को प्रातः 10.00 बजे से सांय  03.00 बजे तक उम्मीदवार द्वारा नियमानुसार नामांकन वापिस लिए जा सकेंगे। नामांकन वापिस लेने की समयसीमा की समाप्ति पर 18 सितम्बर, 2024 को ही सायं 03.00 बजे के बाद उम्मीदवारों की सूची तैयार करने के उपरांत चुनाव चिन्ह आबंटित कर सूची प्रदर्शित की जाएगी। निर्वाचन की स्थिति में 29 सितम्बर, 2024 को मतदान होगा। मतदान प्रातः 08.00 बजे से सांय 04.00 बजे के मध्य होगा।
मतगणना 29 सितम्बर, 2024 को ही मतदान की समाप्ति के तुरंत उपरांत नगर निगम मुख्यालय में होगी। निर्वाचन प्रक्रिया 30 सितम्बर, 2024 तक पूर्ण कर ली जाएगी।

--- Demo ---

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।