सोलन पुलिस की तत्परता, 48 घंटे में चंडीगढ़ से ढूंढ लाई लापता मूक-बधिर युवती

Photo of author

By Hills Post

सोलन: जिला पुलिस ने एक सराहनीय कार्य करते हुए 48 घंटे के भीतर एक लापता युवती को चंडीगढ़ से सकुशल बरामद कर लिया है। युवती सुनने और बोलने में सक्षम नहीं है। पुलिस ने उसे सुरक्षित उसके परिजनों के हवाले कर दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 7 नवंबर 2025 को सोलन निवासी अनिल कुमार ने सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी बेटी, जो बोल और सुन नहीं सकती, अचानक कहीं लापता हो गई है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस ने तुरंत एक खोज अभियान शुरू किया। तकनीकी निगरानी और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवती की लोकेशन को मैप किया गया। सोलन पुलिस की टीमों ने बद्दी, कालका, चंडीगढ़ और आसपास के कई इलाकों में सघन तलाशी ली।

इन अथक प्रयासों के बाद, पुलिस टीम को युवती को चंडीगढ़ से खोजने में सफलता मिली। उसे सकुशल सोलन लाकर परिवार से मिलवाया गया, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।