सोलन प्रवक्ता संघ ने उपनिदेशक को सौंपा ज्ञापन

Photo of author

By Hills Post

सोलन: हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ, जिला सोलन, के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को उप शिक्षा निदेशक (उच्च शिक्षा) गोपाल सिंह चौहान से मुलाकात कर उन्हें अपनी समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। बैठक में सबसे बड़ी राहत प्रवक्ताओं को 9वीं और 10वीं कक्षा में पढ़ाते समय फोटो भेजने के आदेश पर मिली, जिसे उपनिदेशक ने वापस लेने पर सहमति जताई है।

संघ के जिलाध्यक्ष जय लाल जलपाइक की अध्यक्षता में पहुंचे इस प्रतिनिधिमंडल ने प्रवक्ताओं को आ रही कई व्यावहारिक दिक्कतों पर विस्तार से चर्चा की। संघ ने ‘क्लस्टर में कॉम्प्लेक्स स्कूलों’ को लेकर स्थिति स्पष्ट करने, विद्यालय में हाजिरी लगाने के लिए कोई एक ही माध्यम तय करने, सर्दियों की छुट्टियों के दौरान ऑनलाइन कक्षाओं को अनिवार्य न करने, प्रधानाचार्यों के खाली पदों को शीघ्र भरने और वार्षिक समारोहों में अधीनस्थ पाठशालाओं की भागीदारी को अनिवार्य न करने जैसी प्रमुख मांगें रखीं।

उपनिदेशक गोपाल सिंह चौहान ने संघ की सभी मांगों को ध्यानपूर्वक सुना। उन्होंने विशेष रूप से 9वीं और 10वीं कक्षा में पढ़ाते समय फोटो भेजने वाले अपने फैसले पर पीछे हटने की बात कही और कहा कि इसे अनावश्यक तूल न दिया जाए। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को विश्वास दिलाया कि वह ऐसा कोई भी कदम नहीं उठाएंगे जिससे प्रवक्ताओं के हितों पर कोई आंच आए।

इस अवसर पर प्रवक्ता संघ की ओर से मुख्य सलाहकार चन्दर देव ठाकुर, सुशील शर्मा, विनोद चौहान, कमलेश शर्मा, वित्त सचिव विजय कुमार शर्मा, कपिल बरसान्टा, सोहन लाल वर्मा और राकेश जिन्टा सहित कई अन्य प्रवक्ता भी उपस्थित रहे।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।