सोलन: बाहर से बंद कमरे में मिली थी लाश, हत्याकांड सुलझा-9 दिन बाद पति गिरफ्तार

Photo of author

By पंकज जयसवाल

सोलन : पुलिस थाना मानपुरा में दर्ज हत्या के एक मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई 8 नवम्बर को दर्ज अभियोग संख्या 115/25, धारा 103 BNS के तहत की गई थी।

मृतका संगीता, गांव निचला खेड़ा में अपने पति चुन्नु कुमार साहनी के साथ रहती थी। बताया गया कि पति-पत्नी के बीच कई दिनों से विवाद चल रहा था। 7 नवम्बर की रात दोनों के बीच फिर झगड़ा हुआ और अगली सुबह संगीता अपने कमरे में मृत पाई गई। कमरे की कुंडी बाहर से बंद थी और घटनास्थल से उसका पति गायब था। परिस्थितियां संदिग्ध होने पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

घटना की सूचना मिलने पर FSL टीम ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक साक्ष्य एकत्रित किए। वहीं एसपी बद्दी और एसडीपीओ बद्दी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच को आगे बढ़ाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एक SIT गठित की, जिसने तेजी दिखाते हुए आरोपी चुन्नु कुमार साहनी (32), निवासी जिला सिवान, बिहार को 16 नवम्बर 2025 को दबोच लिया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।