सोलन में गणतंत्र दिवस पर आयुष मंत्री यादविंदर गोमा ऐतिहासिक ठोडो मैदान में फहराएंगे तिरंगा

Photo of author

By Hills Post

सोलन: शहर के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में इस वर्ष आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने कार्यक्रम की जानकारी साझा करते हुए बताया कि इस बार प्रदेश के आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल तथा विधि मंत्री यादविंदर गोमा समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी यह राष्ट्रीय पर्व हर्षोल्लास और पारंपरिक गरिमा के साथ मनाया जाएगा, जिसके लिए जिला प्रशासन ने सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित कर लिए हैं।

उपायुक्त ने समारोह की रूपरेखा बताते हुए कहा कि मुख्यातिथि यादविंदर गोमा सर्वप्रथम प्रातः 10:40 बजे कारगिल शहीद स्मारक पहुंचेंगे। वहां वे कृतज्ञ प्रदेशवासियों और जिलावासियों की ओर से देश के वीर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके उपरांत, ठीक प्रातः 11:00 बजे मुख्यातिथि ठोडो मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। ध्वजारोहण के बाद वे पुलिस, गृह रक्षा (होम गार्ड) और अन्य टुकड़ियों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले भव्य मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा जो देश की विविधता को प्रदर्शित करेंगे।

समारोह के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले कर्मचारियों और नागरिकों को सम्मानित भी किया जाएगा। उपायुक्त मनमोहन शर्मा ने सोलन के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इस राष्ट्रीय पर्व की शोभा बढ़ाने के लिए बड़ी संख्या में ऐतिहासिक ठोडो मैदान पहुंचें और गणतंत्र दिवस समारोह का आनंद उठाएं। प्रशासन द्वारा आम जनता की सुविधा और सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।