सोलन में चरस सहित व्यक्ति गिरफ्तार 

Photo of author

By संवाददाता

सोलन: जिला पुलिस ने एक युवक से चरस पकड़ने में सफलता हासिल की है। कसौली पुलिस थाना के तहत कुठाड़ पुलिस चौकी की टीम ने पैदल चल रहे युवक से 94 ग्राम चरस बरामद की है।

गौरतलब है कि पुलिस टीम जब वाहनों की चेकिंग कर रही थी तभी सड़क पर पैदल चल रहा एक युवक पुलिस को देख पीछे की तरफ मुड़ गया और भागने लगा, भागते हुए यक्ति ने कोई वस्तु पहाड़ी की तरफ फेंक दी। संदेह होने पर उक्त व्यक्ति को काबू किया व फेंकी गई वस्तु को चेक किया तो उसमे से 94 ग्राम चरस बरामद हुई। युवक की पहचान सुनीश खां बिलासपुर खुजरिया जिला रामपुर (उप्र) के रूप में हुई। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।