सोलन में जल संकट नहीं व्यवस्था संकट बोले शैलेंद्र गुप्ता, कहा गुमराह किया जा रहा

Photo of author

By Hills Post

सोलन: शहर में लंबे समय से चल रही पेयजल आपूर्ति की समस्या को लेकर जलशक्ति विभाग की कार्यशैली इन दिनों सवालों के घेरे में है । भारतीय जनता पार्टी सोलन शहरी मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता ने जल शक्ति विभाग पर आंकड़ों से जनता को गुमराह करने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि विभाग “आंकड़ों का खेल” खेलकर सोलन की जनता को गुमराह कर रहा है ।

शैलेंद्र गुप्ता ने कहा कि हाल ही में हुए प्रदर्शन के बाद विभाग की जल आपूर्ति में अचानक बड़ा सुधार देखने को मिला। उन्होंने बताया कि प्रदर्शन के तुरंत बाद शहर को 95 लाख लीटर पानी मिला और अगले दिन यह मात्रा 1 करोड़ 10 लाख लीटर के करीब पहुँच गई। उन्होंने सवाल उठाया कि जब गाद की समस्या जस की तस बनी हुई है, तो फिर अचानक यह सुधार कैसे संभव हुआ?

गुप्ता ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यह जल संकट नहीं, बल्कि व्यवस्था का संकट है। विभाग पहले पानी की भारी किल्लत दिखाना और बाद में पानी की सप्लाई सामान्य कर दी जाती है, यह साफ दर्शाता है कि प्रशासनिक और तंत्रगत लापरवाही छुपाई जा रही है।

उन्होंने जनता से अपील की है कि वे आंकड़ों और बयानबाजियों से भ्रमित न हों, और इस मुद्दे को लेकर जवाबदेही तय करने के लिए आवाज उठाएं। उन्होंने कहा कि भाजपा सोलन इस मसले को आगे भी प्रमुखता से उठाती रहेगी।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।