सोलन: हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ जिला सोलन ने अपनी मांगों को लेकर मोर्चा खोलने की तैयारी कर ली है। इसी कड़ी में आज राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मपुर में संघ की जिला कार्यकारिणी की पहली महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिला प्रधान जय लाल जलपाइक की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में जिले भर से आए 35 प्रवक्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई और भविष्य की रणनीतियों पर गहन मंथन किया। बैठक के दौरान सदन ने संघ द्वारा अब तक किए गए कार्यों की सराहना की और भविष्य में भी इसी जज्बे के साथ एकजुट होकर संघर्ष करने का संकल्प लिया।

बैठक में शिक्षा विभाग और प्रवक्ताओं से जुड़े कई ज्वलंत मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। संघ ने सरकार से दो टूक मांग की है कि प्रधानाचार्य पदोन्नति कोटे को मौजूदा 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 90 प्रतिशत किया जाए। इसके साथ ही, प्रवक्ताओं ने सरकार द्वारा लाई जा रही ‘क्लस्टर प्रणाली’ और ‘ट्रेनी टीचर भर्ती’ का पुरजोर विरोध करने का निर्णय लिया है। बैठक में सीबीएसई (CBSE) से जुड़े मुद्दों, प्रवक्ताओं के लिए अलग कैडर बनाने और प्रवक्ताओं से छठी से दसवीं कक्षा तक पढ़ाने के फरमान जैसे विषयों पर भी गंभीर चिंता व्यक्त की गई। इसके अतिरिक्त, संघ ने सरकार से डीए (DA) और वेतन एरियर के साथ-साथ बोर्ड परीक्षाओं के लंबित पारिश्रमिक (Remuneration) को भी शीघ्र जारी करने की मांग उठाई है।
सदन में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया कि संगठन को जमीनी स्तर पर और मजबूत करने के लिए यूनिट स्तर पर एक विशेष सदस्यता अभियान (Special Membership Drive) चलाया जाएगा, ताकि जो साथी अभी तक संघ से नहीं जुड़े हैं, उन्हें भी साथ लाया जा सके। बैठक में सभी सदस्यों ने एक स्वर में सरकार पर दबाव बनाने की बात कही कि प्रधानाचार्यों की रुकी हुई पदोन्नति सूची को जल्द से जल्द जारी किया जाए। अंत में जिला प्रधान जय लाल जलपाइक ने बैठक के सफल आयोजन के लिए स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य और स्टाफ का सहयोग देने के लिए आभार व्यक्त किया।