संवाददाता

सोलन में फड़ लगाकर फल सब्जियां बेचने वालों को छतरियां वितरित की

Demo ---

सोलन: इनर व्हील क्लब सोलन मिडटाउन द्वारा आज छतरियां वितरित की गई। बरसात के मौसम को देखते हुए क्लब द्वारा अपनी ब्रांडिंग की छतरियां सोलन के ओल्ड बस स्टैंड पर फड़ लगाकर फल सब्जियां बेचने वाले लोगों को छतरिया वितरित की गई।

इस अवसर पर विशेष रूप से जॉन 2 के निलम विज और जिला सचिव किरण जैन उपस्थित रहे । वहीं आज क्लब की सदस्यों ने मिलकर तीज का त्यौहार भी धूमधाम के साथ मनाया। इस अवसर पर कई प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया जिसमें मिसिज तीज , बैंगल कंपटीशन ,मेहंदी कंपटीशन, डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

inner whee clubl

विजेता रहे प्रतिभागियों को इनाम देकर सम्मानित किया गया। वहीं क्लब द्वारा पर्यावरण को बचाने के उद्देश्य और प्लास्टिक से दूर रहने के लिए सभी को जुट व कपड़ों से बने बैग वितरित किए गए। इस अवसर पर क्लब की अध्यक्षा श्रीमती अंजू पबयाल के साथ क्लब के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

Demo ---