सोलन: जिला पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई (SIU) ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक 49 वर्षीय व्यक्ति को प्रतिबंधित दवाइयों (Restricted Drugs) के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी अपने फ्लैट से ही यह अवैध धंधा चला रहा था। पुलिस ने यह कार्रवाई शुक्रवार को एक गुप्त सूचना के आधार पर की।
पुलिस के अनुसार एसआईयू टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि आंजी रबौण निवासी मुरारी शाह अपने फ्लैट से नशीली दवाइयां और गोलियां बेचने का अवैध धंधा करता है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए टीम ने तुरंत उसके फ्लैट पर दबिश दी। तलाशी के दौरान फ्लैट से 240 नशीली टेबलेट (टैपेंटाडोल) और 8,300 रुपये की नकदी बरामद हुई।

पुलिस ने बताया कि 49 वर्षीय मुरारी शाह इन प्रतिबंधित दवाइयों को रखने या बेचने का कोई भी वैध लाइसेंस या दस्तावेज पेश नहीं कर सका। यह दवाइयां ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत प्रतिबंधित हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर बरामद की गई दवाइयों सहित आगामी कार्रवाई के लिए ड्रग इंस्पेक्टर (औषधि निरीक्षक) को सौंप दिया है। पुलिस आरोपी के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है।