सोलन: रविवार को 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने की। इस अवसर पर उन्होंने जिला वासियों को हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व दिवस की भी बधाई दी। अपने संबोधन में उपायुक्त ने कहा कि 25 जनवरी का दिन प्रदेश और देश दोनों के लिए ऐतिहासिक महत्व रखता है। एक तरफ जहाँ 1971 में इसी दिन हिमाचल को पूर्ण राज्य का दर्जा मिला था, वहीं दूसरी ओर भारतीय लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए इसी दिन मतदाता दिवस मनाया जाता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था से बेहतर कोई दूसरी शासन प्रणाली नहीं है, इसलिए इसे मजबूत करना हम सबका नैतिक कर्तव्य है।

मनमोहन शर्मा ने युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवा शक्ति का योगदान सर्वोपरि है। उन्होंने 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके सभी युवाओं से अपना मतदाता पहचान पत्र बनवाने और चुनावी प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेने का आह्वान किया। उपायुक्त ने बताया कि यह दिवस भारतीय निर्वाचन आयोग का स्थापना दिवस भी है और इसे मनाने की शुरुआत 2011 में हुई थी। उन्होंने संविधान के अनुच्छेद 324 और 329 का उल्लेख करते हुए बताया कि आयोग का कार्य स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करना है। इस दौरान उन्होंने उपस्थित जनसमूह को निर्भीक होकर और बिना किसी भेदभाव के मतदान करने की शपथ भी दिलाई।
कार्यक्रम में मुख्य चुनाव आयुक्त के संदेश का प्रसारण किया गया और नव पंजीकृत मतदाताओं को पहचान पत्र (EPIC) देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) सोलन के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांधा। तहसीलदार (निर्वाचन) उषा चौहान ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और ‘वोटर हेल्पलाइन ऐप’ के बारे में जानकारी दी, जबकि नायब तहसीलदार दीवान ठाकुर ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा। इस अवसर पर एडीसी राहुल जैन, एसडीएम डॉ. पूनम बंसल, बूथ स्तर के अधिकारी (BLO) और बड़ी संख्या में नए मतदाता उपस्थित रहे।