सोलन: शूलिनी यूनिवर्सिटी के समीप हुई कई राउंड फायरिंग की घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। हालांकि, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फायरिंग करने वाले मुख्य आरोपी युवक को मौके से दबोच लिया है।

पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई पिस्तौल भी बरामद कर ली है। इस मामले में फायरिंग करने वाले युवक के अलावा कई अन्य संदिग्धों को भी हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल गोलीबारी के असल कारणों का खुलासा नहीं हुआ है और पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।