सोलन में 16 अक्टूबर को विद्युतआपूर्ति रहेगी बाधित

Photo of author

By पंकज जयसवाल

सोलन : हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड सोलन के अतिरिक्त अधीक्षण अभियन्ता सोलन राहुल वर्मा से प्राप्त सूचना के अनुसार विद्युत उपमंडल सोलन-1, विद्युत उपमंडल सोलन-2, विद्युत उपमंडल सोलन-3 में आवश्यक मुरम्मत के दृष्टिगत 16 अक्तूबर, 2024 को प्रातः 10ः00 बजे से सांय 5ः00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

प्राप्त सूचना के अनुसार उपमंडल सोलन-1 के तहत आईटीआई, पराशर कॉम्प्लेक्स, चिल्ड्रन पार्क, पुराना उपायुक्त कार्यालय, मॉल रोड (पुराना उपायुक्त कार्यालय चौक से मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी आवास तक), अमर होटल, सिटी प्लाजा, हिमानी होटल, पैरागोन होटल, हिमालयन पाइप, सिंघला नर्सिंग होम, सेर क्लीन, क्लीन, सनी साइड, अमित अपार्टमेंट, डीएवी स्कूल, सनी साइड और आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

power cut

इसी प्रकार विद्युत उपमंडल सोलन-2 के अंतर्गत शांडिल निवास, सेंट ल्यूक्स स्कूल, एसआइएलबी, जौणाजी मार्ग, नडोह धाली, शूलिनी नगर, शक्ति नगर, क्षेत्रीय अस्पताल, शिल्ली मार्ग, मोहन कॉलोनी, शूलिनी माता मंदिर, दुर्गा क्लब, नरसिंह मंदिर, अस्पताल मार्ग, चौक बाजार, गंज बाजार, बाण मोहल्ला, मधुबन कॉलोनी, कोटलानाला, साहनी कॉम्प्लेक्स, ठोडो मैदान, लक्कड़ बाजार, राजगढ़ मार्ग, नगर निगम सोलन, डांग कॉम्प्लेक्स, सर्कुलर रोड, रेनॉल्ट शोरूम, जवाहर पार्क, हरि मंदिर, धोबीघाट और आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

--- Demo ---

विद्युत उपमंडल सोलन-3 एमइएस क्षेत्र, अपर बाजार, मालरोड, पुराना बस अड्डा से आईटीआई गेट, दूरभाष केन्द्र, पांडे हाउस, माइक्रोवेब, जवाहर पार्क, पीडब्ल्यू कॉलोनी, बिन्दल कॉलोनी, लोअर बाजार, लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह, नेगी कॉलोनी, आनन्द काम्प्लेक्स कॉलोनी और आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

उन्होंने कहा कि किन्हीं अपरिहार्य कारणों तथा खराब मौसम के कारण उपरोक्त तिथि तथा समय में परिवर्तन किया जा सकता है।
उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।