सोलन: शहर में निवेशकों के करोड़ों रुपये डूबने का एक बड़ा मामला सामने आया है। पुलिस ने ‘ह्यूमन वेलफेयर मल्टी स्टेट क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड’ और उसके 21 पदाधिकारियों व एजेंटों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। आरोप है कि इस सोसाइटी ने लोगों को अच्छे रिटर्न का झांसा देकर करीब 175 करोड़ रुपये जमा करवाए और फिर रफूचक्कर हो गई।
ठोडो ग्राउंड (वार्ड नंबर 7) की रहने वाली संगीता शर्मा ने 16 नवंबर को सदर थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई। उन्होंने बताया कि यह सोसाइटी हिमाचल प्रदेश में साल 2016 से सक्रिय थी। सोसाइटी ने आरडी (RD), एफडी (FD) और एमआईपी (MIP) जैसी कई लुभावनी योजनाएं चलाई थीं, जिनमें लाखों निवेशकों ने अपनी गाढ़ी कमाई लगा दी थी।

शिकायत के मुताबिक, सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन 2 दिसंबर 2024 को अचानक सोसाइटी की वेबसाइट और पोर्टल बंद कर दिए गए। इसके बाद निवेशकों को उनकी परिपक्व हो चुकी (Matured) राशि भी वापस नहीं मिली। जब लोगों ने संपर्क करने की कोशिश की, तो सोसाइटी के कर्ताधर्ता गायब मिले।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 316(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब सोसाइटी के रिकॉर्ड खंगालने और आरोपियों की धरपकड़ की तैयारी कर रही है। इस घोटाले से सोलन समेत प्रदेश के कई हिस्सों के निवेशक प्रभावित हुए हैं।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि एफ.आई.आर. (FIR) में शामिल तथ्य पूरी तरह से शिकायतकर्ता द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित हैं, जिनकी जांच होना अभी बाकी है। मामला अभी जांच के अधीन है।