सोलन: जिला पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो लोगों को चिट्टे (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई 13 और 14 अक्टूबर की दरम्यानी रात को शामती बाईपास पर एक गुप्त सूचना के आधार पर की। पकड़े गए आरोपियों में से एक राकेश शर्मा उर्फ ‘गजनी’, चिट्टा तस्करी का पुराना अपराधी है, जिस पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सदर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि आंजी के पास शामती बाईपास पर एक एल्ट्रोज गाड़ी खड़ी है, जिसमें दो युवक पवन कुमार और राकेश शर्मा ‘गजनी’ मौजूद हैं। सूचना में बताया गया कि उनके पास चिट्टा है, जिसे वे सोलन शहर और आसपास के इलाकों में छात्रों और युवाओं को बेचने की फिराक में हैं।

इस सूचना पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर गाड़ी की तलाशी ली। तलाशी के दौरान, गाड़ी में बैठे दोनों युवकों के कब्जे से 4.36 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया और उनकी गाड़ी को भी जब्त कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि 35 वर्षीय राकेश शर्मा उर्फ ‘गजनी’ निवासी मणांजी, शामती पर पहले भी चिट्टा तस्करी के 3 गंभीर मामले दर्ज हैं, जिनमें से दो सोलन सदर थाने में और एक पंजाब के लालड़ू में है। इन मामलों में उससे 37 ग्राम से ज्यादा हेरोइन और 6 ग्राम चरस बरामद की गई थी। वहीं, 38 वर्षीय दूसरे आरोपी पवन कुमार निवासी वृंदावन कॉलोनी, सोलन पर भी दंगे का एक मामला दर्ज है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।