सोलन शहर में कई दिनों से नही आया पानी, बूंद-बूंद को तरसे लोग

Photo of author

By Hills Post

सोलन: शहर के अधिकतर हिस्सों में कई दिनों से पानी की आपूर्ति नही हो रही है और लोग अब बूंद-बूंद को तरस रहे हैं। सोलन में पानी की समस्या कोई नई नही है, लेकिन इसको लेकर कोई ठोस समाधान नही खोजा जा सका है। जानकारी मिली है कि गिरी पेयजल योजना पूरी तरह से ठप पड़ी है। शहर के लोग यहां वहां से पानी की व्यवस्था करते देखे जा सकते हैं। कुछ लोग टेंकर मंगवा रहे हैं तो कुछ के लिए यह संभव ही नही है और मजबूरन निजी वाहनों में पानी आस-पास से बोतलों में पानी लाते देखे जा सकते हैं।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर निगम और जल शक्ति विभाग शहर में पानी की आपूर्ति को लेकर कभी भी गंभीर नजर नहीं आता है। लोगों का कहना है कि पानी की आपूर्ति में गंभीर अनियमिताएं हैं। यही वजह है कि अक्सर शहर में पानी की व्यवस्था चरमरा जाती है। कुछ लोगों ने टैंकर माफिया को लाभ पहुंचाने के आशय से जानबूझ कर जल आपूर्ति को बाधित करने के भी आरोप लगाए हैं।

भाजपा ने चेताया आंदोलन: वहीं भाजपा शहरी मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता ने भी आरोप लगाया कि सरकार और जल विभाग ने इस गंभीर संकट में भी झूठ बोलकर लोगों को केवल गुमराह किया है। उन्होंने कहा कि विभाग ने दावा किया था कि शाम 6 बजे तक पेयजल आपूर्ति बहाल हो जाएगी, लेकिन हकीकत यह है कि गिरी पेयजल योजना की सप्लाई अब भी अपनी क्षमता से आधा पानी ही सप्लाई कर है जिससे सोलन की जरूरतें पूरी नहीं हो सकती हैं।

शैलेंद्र गुप्ता ने कहा कि शहर में चल रही दोनों प्रमुख पेयजल योजनाएं कागजों तक तो चालू दिख रही हैं, लेकिन हकीकत में विभाग और सरकार अपनी जिम्मेदारी निभाने में पूरी तरह विफल हो चुके हैं। उन्होंने स्थानीय मंत्री पर भी जमकर निशाना साधते हुए कहा कि मुफ्त में पानी देने का वादा करके अब जनता को पानी के लिए तरसा रहे हैं। भाजपा नेता ने कहा कि पिछले कुछ समय से पेयजल व्यवस्था में लगातार अव्यवस्था बढ़ती जा रही है और कोई भी जिम्मेदार अधिकारी जनता के सामने जवाब देने को तैयार नहीं है।

उन्होंने कहा कि सोलन शहर में कई इलाकों में लोगों ने कई दिन बिना पानी के गुजारे हैं, इससे बुजुर्ग, बच्चे और बीमार लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हुए। टैंकर माफिया के बढ़ते वर्चस्व से आम आदमी की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है।

शैलेंद्र गुप्ता ने चेतावनी दी कि अगर जल्द पेयजल आपूर्ति सामान्य नहीं की गई और विभागीय लापरवाही पर कार्रवाई नहीं हुई तो भाजपा जन आंदोलन शुरू करेगी। उन्होंने कहा कि यह कोई पहली बार नहीं है जब लोगों को जल संकट से गुजरना पड़ रहा हो, लेकिन हर बार यह समस्या केवल घोषणाओं तक ही सिमित रह जाती है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।