सोलन : बद्दी पुलिस ने पेट्रोलियम पदार्थों की अवैध बिक्री और भंडारण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 5800 लीटर पेट्रोल और डीज़ल जब्त किया है। यह कार्रवाई दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों नालागढ़ और मानपुरा में की गई, जिसमें पुलिस ने तीन टैंकरों व कई ड्रमों से बड़ी मात्रा में तेल बरामद किया। इस मामले में पुलिस ने आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 और भारतीय न्याय संहिता की धारा 287 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस उप-अधीक्षक नालागढ़ के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने पिछले कल गांव डाडी कनियां स्थित HPCL डिपो के समीप दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की।

पहली कार्रवाई में पुलिस ने राज कुमार पुत्र स्वामी लाल निवासी गांव प्लेट, तहसील नालागढ़ की पार्किंग से टैंकर नंबर HP-28C-1222 में रखा 600 लीटर पेट्रोल बरामद किया। वहीं, दूसरी छापेमारी में गुरदीप पुत्र राम आसरा, निवासी डाडी कनियां की पार्किंग में रखे दो प्लास्टिक ड्रमों से 400 लीटर डीज़ल जब्त किया गया।
पुलिस उप-अधीक्षक बद्दी की अगुवाई में गांव निचला खेड़ा में की गई कार्रवाई में मेजर सिंह पुत्र करनैल सिंह, निवासी निचला खेड़ा के कब्जे से टैंकर नंबर HP-25A-5818 से 3300 लीटर डीज़ल बरामद हुआ। इसके अलावा, मौके से दो ड्रमों में रखे गए 150-150 लीटर डीज़ल भी जब्त किए गए।
इससे पहले 19 जुलाई 2025 को भी पुलिस ने इसी HPCL डिपो के पास स्थित पार्किंग से सुरेन्द्र पाल उर्फ गोला, निवासी जिला रोपड़ (पंजाब) के कब्जे से टैंकर PB-13U-0473 से 800 लीटर पेट्रोल और पानी की टंकी में रखे 400 लीटर पेट्रोल जब्त किए थे। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ये तेल अवैध रूप से जमा कर काला बाज़ारी के लिए बेचा जा रहा था।