स्वतंत्रता दिवस पर एल. आर इंस्टिट्यूट के स्टूडेंट्स ने सोलन ने नुक्कड़ नाटक किया

Photo of author

By Hills Post

सोलन: एल. आर. इंस्टिट्यूट की एन.एस.एस. इकाई ने सोलन के ढोडो ग्राउंड में आयोजित जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी। नाटक की शुरुआत जोश और उमंग के साथ हुई जिसमें बी. एड. के छात्रों की एकजुट आवाज नशा मुक्त राष्ट्र के आवाह्न के साथ गूंज रही थी । नाटक में नशे के दुष्परिणामों को सजीव और प्रभावशाली अभिनय के माध्यम से प्रस्तुत किया गया, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस प्रस्तुति ने समुदाय में सार्थक संवाद की शुरुआत की और नशा मुक्ति स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए सामूहिक प्रयास का आवाहन किया। इस मौके पर बी. एड. की प्रिंसिपल डॉ. निशा ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की पहल स्वतंत्रता की सच्ची भावना को दर्शाती है एवं देशभक्ति और सशक्त सामाजिक संदेश के इस संयोजन के माध्यम से विद्यार्थी सकारात्मक बदलाव और सामुदायिक उन्नयन के उत्प्रेरक बन रहे हैं।

जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता एवं सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉक्टर धनी राम शांडिल द्वारा एल. आर. संस्थान के छात्रों को सर्टिफिकेट एवं उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ट्रॉफी भी भेंट की गई।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।