स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल सोलन पहुंचे, कल ऐतिहासिक ठोडो मैदान में फहराएंगे तिरंगा

Photo of author

By Hills Post

सोलन: हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल रविवार को सोलन पहुंचे। यहाँ पहुंचने पर जिला प्रशासन द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) गौरव सिंह सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने मंत्री की अगवानी की।

इस अवसर पर बघाट बैंक के अध्यक्ष अरुण शर्मा, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के निदेशक मंडल के सदस्य जतिन साहनी और जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष चंद बरमानी सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

डॉ. शांडिल के सोलन दौरे का मुख्य उद्देश्य कल यानी 26 जनवरी को आयोजित होने वाला गणतंत्र दिवस समारोह है। वे सोमवार प्रातः 11:00 बजे सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे और राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। प्रशासन ने समारोह के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।