स्वास्थ्य मंत्री 17 व 18 जुलाई को सोलन ज़िला के प्रवास पर

Photo of author

By संवाददाता

सोलन: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री डॉ. (कर्नल) धनीराम शांडिल 17 व 18 जुलाई, 2024 को सोलन ज़िला के प्रवास पर आ रहे हैं। डॉ. शांडिल 17 जुलाई, 2024 को दोपहर 01.00 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सायरी में लड़कों की अंडर-14 क्षेत्रीय खेल-कूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि शामिल होंगे।

स्वास्थ्य मंत्री तदोपरांत सायं 03.00 बजे नागरिक अस्पताल सायरी तथा सायं 04.30 बजे सायरी के वरिष्ठ नागरिक कार्यालय का दौरा करेंगे। डॉ. शांडिल 18 जुलाई, 2024 को सायं 05.00 बजे डॉ. यशवंत सिंह परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी में 1 बटालियन सोलन की गर्ल्ज कैडेट के एन.सी.सी. कैंप के समापन अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शामिल होंगे।

dhaniram