हमीरपुर में एक बार फिर लौट रहा कोरोना

Photo of author

By संवाददाता

हमीरपुर: जिला में एक बार फिर कोरोना का डर सताने लगा है। पिछले कुछ दिनों में जिला ने कई महीनों बाद राहत की सांस ली थी और कोरोना फ्री हो गया था। लेकिन देखते-देखते अब जिला में फिर से कोरोना अपनी पकड़ बनाने लग गया है। कुछ दिन पहले एक्टिव मामलों की संख्या दो या तीन थी।

अब एक्टिव मामलों की संख्या 53 हो गई है। जिसे देखकर लगता है कि अभी जिला से कोरोना गया नहीं है। अब जिला प्रशासन भी बढ़ते मामलों को लेकर सतर्क हो गया है और एक बार फिर शहर में कंटेनमेंट जोन बनना शुरू हो गए हैं। इसी संदर्भ में शहर के कृष्णा नगर में 5 मकान कंटेनमेंट जोन बनाए गए है। 

एसडीएम डॉ. चिरंजी लाल चौहान ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं और ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।  उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के 3 मामले सामने आने के बाद यह निर्णय लिया गया है। एसडीएम ने कहा कि कोरोना का खतरा अभी पूरी तरह टला नहीं है। इसलिए सभी लोग एहतियात बरतें और कोरोना से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करें।

--- Demo ---