हमीरपुर में डूबने से पांच वर्षीय बालक की मौत

Photo of author

By संवाददाता

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला में जीहन पंचायत के बड़ेत्तर गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। समाचार मिला है कि पांच वर्षीय बच्चे की पानी के टैंक में डूबने के कारण मौत हो गई। पांच वर्षीय बालक की मौत से गांव गमगीन हो गया है।

d boy

बताया गया है कि जिस समय यह हादसा हुआ पांच वर्षीय मासूम अपने छोटे भाई के साथ आंगन में खेल रहा था। इसी दौरान वह घर के आँगन में पानी की स्टोरेज के लिए बनाए पानी के टैंक में गिर गया। दुर्घटना स्थल पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। थाना प्रभारी योगराज चंदेल ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।