हमीरपुर में रोजगार मेला: सुरक्षा गार्ड से लेकर IT फैकल्टी तक कई पदों पर भर्ती

नाहन : जिला रोजगार कार्यालय हमीरपुर में 10 मार्च 2025 को एक लघु रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कई प्रतिष्ठित कंपनियां भाग लेंगी। इस रोजगार मेले के आयोजन की जानकारी सिरमौर जिला रोजगार अधिकारी जगदीश कुमार ने दी। उन्होंने अधिक से अधिक युवाओं से इस अवसर का लाभ उठाने और रोजगार मेले में भाग लेने का आग्रह किया।

इस मेले का उद्देश्य अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है। मेले में SUKAM POWER SYSTEM LTD BADDI, SHIVAM INSTITUTE FOR VOCATIONAL TRAINING GHUMARWIN, AURO SPINNING MILLS SAI ROAD BADDI, ANAND AUTO CARE PVT. LTD. HAMIRPUR, और SIS INDIA LTD RTA BILASPUR जैसी कंपनियां विभिन्न पदों के लिए भर्ती करेंगी।

jobs

SUKAM POWER SYSTEM LTD BADDI द्वारा ITI FRESHER के 25 पदों को भरा जाएगा, जिसमें केवल पुरुष आवेदक पात्र होंगे और शैक्षणिक योग्यता ITI (सभी ट्रेड) रखी गई है। SHIVAM INSTITUTE FOR VOCATIONAL TRAINING GHUMARWIN द्वारा हमीरपुर में Sr. IT Faculty और Jr. IT Faculty के 3 पदों को भरा जाएगा, जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता MCA, M.Sc. CS, M.Sc. IT, BCA, B.Sc. IT, PGDCA, या B.Com (Tally के साथ) रखी गई है तथा आयु सीमा 18-32 वर्ष निर्धारित की गई है।

Demo ---

AURO SPINNING MILLS SAI ROAD BADDI द्वारा ट्रेनी के 50 पदों को भरा जाएगा, जिनके लिए शैक्षणिक योग्यता 8वीं से 12वीं, ITI या कोई भी डिप्लोमा रखी गई है, तथा आयु सीमा 18 से 26 वर्ष होगी। ANAND AUTO CARE PVT. LTD. HAMIRPUR द्वारा Sales Officer के 3 पदों के लिए ग्रेजुएट आवेदकों की आवश्यकता होगी, जिसमें पुरुष और महिला दोनों आवेदन कर सकते हैं।

SIS INDIA LTD RTA BILASPUR द्वारा सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के 100 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास (या 10वीं फेल) रखी गई है, साथ ही आवेदकों की आयु 19 से 40 वर्ष और न्यूनतम हाइट 168 सेमी होनी चाहिए।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।