हरिपुरधार कॉलेज में 17 सितम्बर को होगी PTA चुनाव की आम सभा

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : राजकीय महाविद्यालय हरिपुरधार में शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु अभिभावक-अध्यापक संघ (PTA) के अध्यक्ष, पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी के गठन के लिए आगामी 17 सितम्बर 2025 (बुधवार) को आम सभा का आयोजन किया जा रहा है। यह बैठक प्रातः 11:00 बजे महाविद्यालय परिसर में होगी।

बैठक की अध्यक्षता कॉलेज के माननीय प्राचार्य करेंगे। इसमें अभिभावक-अध्यापक संघ की कार्यकारिणी का चुनाव कराया जाएगा। साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता सुधार, छात्रों की शैक्षणिक गतिविधियों और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी विचार-विमर्श होगा।

PTA चुनाव

महाविद्यालय प्रशासन ने सभी संबंधित अभिभावकों से इस महत्वपूर्ण बैठक में उपस्थित रहने का आग्रह किया है, ताकि वे अपनी सक्रिय भागीदारी निभाकर शिक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बना सकें। कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि अभिभावकों की सहभागिता से न केवल विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ता है, बल्कि शैक्षणिक वातावरण में भी सुधार आता है।

साथ ही, कॉलेज प्रशासन ने सभी विद्यार्थियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने अभिभावकों को इस बैठक की जानकारी दें, ताकि उनकी उपस्थिति सुनिश्चित हो सके और आम सभा को सफल बनाया जा सके।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।