नाहन : मां भगवती पब्लिक स्कूल हरिपुरधार में इस वर्ष भी राजभाषा हिन्दी दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल की प्रधानाचार्या द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को हिन्दी दिवस के महत्व और इसके इतिहास पर संक्षिप्त प्रकाश डाला।
हिन्दी दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें हिन्दी भाषण, हिन्दी प्रश्नोत्तरी और हिन्दी लेखन शामिल रहे। भाषण प्रतियोगिता में कक्षा नौवीं की अक्षिता राणा ने प्रथम, समीक्षा ने द्वितीय और हंसिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, हिन्दी अध्यापिका किरण राणा के निर्देशन में आयोजित हिन्दी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में गांधी सदन प्रथम, विवेकानंद सदन द्वितीय और रानी लक्ष्मीबाई सदन तृतीय स्थान पर रहे।

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों के हिन्दी व्याकरण एवं साहित्य से संबंधित ज्ञान का मूल्यांकन किया गया। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को अल्पाहार वितरित किया गया और इसी के साथ समारोह का समापन हुआ।