नाहन : आज हरिपुरधार के मां भगवती पब्लिक स्कूल में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस विशेष अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों और अभिभावकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया। समारोह की अध्यक्षता स्कूल की प्रधानाचार्य सविता ठाकुर ने की। उन्होंने अपने संबोधन में विद्यालय की प्रगति का श्रेय सभी अध्यापकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों के अटूट सहयोग और समर्पण को दिया और इस यात्रा में साथ रहने के लिए सभी का दिल से धन्यवाद किया।
समारोह के दौरान शैक्षणिक उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करने के लिए कक्षा एलकेजी से आठवीं तक के उन विद्यार्थियों को मेडल और ‘सर्टिफिकेट ऑफ एप्रिशिएसन’ से सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपनी कक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया था। शैक्षणिक उपलब्धियों के साथ-साथ सह-शैक्षिक गतिविधियों (Co-curricular activities) में भी बच्चों का दबदबा रहा।

विभिन्न श्रेणियों में लगभग 50 बच्चों को पुरस्कृत किया गया, जिनमें कक्षा नौवीं से समीक्षा, तनिष, अक्षिता राणा, मुस्कान, अक्षिता ठाकुर, आरुषि छिंटा, दिव्यांशी; कक्षा आठवीं से दिव्यांशु, आरव, कनिष्का, श्रुति, करण, परीक्षा; कक्षा सातवीं से माधवी, सानिया, दक्ष, सोनाक्षी शर्मा, ओजल, देवांश; कक्षा छठी से अध्ययन, वंश चौहान, सक्षम ठाकुर, अभय, अंशिका, साधना, सौरभ ठाकुर; कक्षा पांचवीं से समृद्धि, सान्वी, काव्या, तन्वी, आस्था, समर्थ शर्मा, वंश चौहान; कक्षा चौथी से वाणी, दिव्यांशी, अन्जीश, अभिनय और कक्षा तीसरी से ओजल, अजय ठाकुर, उज्जवल, इशांत, पार्थ, ओजस ठाकुर, अक्षर शर्मा, परिधि चौहान और अंकिता शामिल रहे।
इसी क्रम में कक्षा नौवीं की मेधावी छात्रा समीक्षा ठाकुर को उनकी प्रतिभा के लिए ‘बेस्ट स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के प्रतिष्ठित पुरस्कार से नवाजा गया।
इस गरिमामयी अवसर पर प्रधानाचार्य ने विद्यालय के संस्थापकों की स्मृति में एक महत्वपूर्ण घोषणा भी की। उन्होंने स्पीड के संस्थापक स्वर्गीय देवी सिंह ठाकुर और स्वर्गीय दलीप भीमटा के नाम पर छात्राओं के लिए स्कॉलरशिप की शुरुआत की। इस छात्रवृत्ति के अंतर्गत सत्र 2024-25 के लिए मुस्कान राणा (कक्षा आठवीं) और सिमरन राणा (कक्षा पांचवीं) का चयन किया गया, जबकि सत्र 2025-26 के लिए कनिष्का ठाकुर (कक्षा आठवीं) और आस्था (कक्षा पांचवीं) को चुना गया। इन सभी चयनित छात्राओं को प्रोत्साहन के रूप में ₹1500 की धनराशि प्रदान की गई।
समारोह के समापन पर प्रधानाचार्य ने सभी शिक्षकों के अथक परिश्रम और विद्यालय के प्रति उनकी निष्ठा की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया। उन्होंने सभी पुरस्कृत विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इसके साथ ही, जो विद्यार्थी इस वर्ष किसी पुरस्कार से वंचित रह गए, उन्हें भी शिक्षकों और अभिभावकों द्वारा प्रोत्साहित किया गया ताकि वे आने वाले समय में नई ऊर्जा के साथ सफलता की ओर कदम बढ़ा सकें।