हरिपुरधार मार्ग पर टिपर दुर्घटनाग्रस्त एक की जान गई, चालक फरार

श्री रेणुका जी:  डोम का बाग नामक स्थान पर बीती रात करीब अढ़ाई बजे एक अप्लाइड फॉर टिपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में रोनहाट उपतहसील के पनोग गांव के 29 वर्षीय विरेंद्र सिंह पुत्र सूरत राम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार संगड़ाह-हरिपुरधार-चोपाल मार्ग पर हुए इस हादसे के बाद बिना किसी को सूचना दिए मौके से फरार चालक के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई है।

Demo --- Demo --- Demo --- Demo ---

3 माह में 9 लोगों की जान ले चुकी है संगड़ाह की कातिल सड़के।

जानकारी के अनुसार आसपास के लोगों को अगले दिन सुबह दुर्घटना का पता चला, हादसे के बाद समय रहते यदि घायल विरेंद्र को अस्पताल पंहुचाया जाता तो, संभवतः उसकी जान बच सकती थी। हादसे के बाद मृतक का शव निकालने अथवा राहत व बचाव में लगे ग्रामीणों के साथ मौजूद बीडीसी संगड़ाह के पूर्व अध्यक्ष मेलाराम शर्मा सहित क्षेत्र के कईं भाजपा व कांग्रेस नेताओं ने दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया।

tipper a

डीएसपी संगड़ाह मुकेश डडवाल ने कहा कि, शुक्रवार दोपहर मृतक का शव पोस्टमार्टम  के बाद परिजनों को सौंपा जा चुका है। उन्होंने कहा कि, घटनास्थल से लापता चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और छानबीन जारी है। संगड़ाह के  कार्यवाहक तहसीलदार मदन लाल शर्मा ने बताया कि, मृतक के आश्रितों को 25000 ₹ की फौरी राहत जारी की गई है। गौरतलब है कि, अब तक एनएच और यहां तक कि स्टेट हाईवे से भी वंचित हिमाचल के पहले मुख्यमंत्री का विधानसभा हल्का रहे रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र अथवा उपमंडल की तंगहाल सड़कों पर जिला सिरमौर व हिमाचल के अन्य हिस्सों की औसत में दुर्घटनाओं मे कहीं ज्यादा लोगों की जान जाती है। गत 3 माह में लोक निर्माण विभाग डिवीजन संगड़ाह की कातिल सड़के 9 लोगों की जान ले चुकी है।

लोक निर्माण विभाग मंत्री  के दावों के बावजूद संगड़ाह की सड़कों में सुधार न होने व यहां विभाग के अधिशासी अभियंता व सहायक अभियंता के पद खाली होने पर स्थानीय व्यापार मंडल व क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने सरकार व प्रशासन के प्रति नाराजगी जताई।


कुल्लू पुलिस ने 939 ग्राम चरस के साथ 2 आरोपी पकडे

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में स्थानीय पुलिस ने चरस के साथ 2 आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कुल 939 ग्राम चरस पकड़ी है। जानकारी के मुताबिक़ पहला मामला पतलीकूहल का बताया गया है, पुलिस ने डोहलूनाला में 30 वर्षीय धनी राम निवासी गांव संगटेहड़, ... Read more

माजरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 1520 नशीले कैप्सूल के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार

नाहन : पुलिस थाना माजरा की टीम ने नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। जिले के एसएसपी रमन मीणा ने बताया पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि मिश्रवाला निवासी शोकत अली अपने घर और दुकान में नशीली दवाइयां बेचने का अवैध धंधा करता है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते ... Read more