हरिपुर खोल को दोहरी सौगात: वर्षों बाद बस सेवा बहाल, पुल के लिए ₹8.80 लाख स्वीकृत

नाहन : विधानसभा क्षेत्र की हरिपुर खोल पंचायत में विकास की दो बड़ी घोषणाओं से लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। एक ओर जहां पांवटा साहिब से हरिपुर खोल–रंजीतपुर के बीच बस सेवा का वर्षों बाद दोबारा शुभारंभ हुआ है, वहीं दूसरी ओर मेहतावाला–बंगोर बस्ती को जोड़ने वाले पुल के निर्माण के लिए ₹8.80 लाख की राशि विधायक निधि से स्वीकृत हुई है।

यह बस सेवा वर्ष 2019 में बंद हो गई थी, जिससे लोगों, खासतौर पर रोज़गार के लिए पांवटा साहिब आने-जाने वाले मजदूरों और फैक्ट्री कर्मचारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। अब इस सेवा के पुनः शुरू होने से दैनिक यात्रियों को बड़ी राहत मिली है।

हरिपुर खोल को दोहरी सौगात

स्थानीय ग्रामीणों ने लड्डू बांटकर बस सेवा की बहाली का खुशीपूर्वक स्वागत किया और इस जनहितैषी फैसले के लिए क्षेत्रीय विधायक का हृदय से आभार व्यक्त किया।

इसके साथ ही, मेहतावाला और बंगोर बस्ती के बीच वर्षों से लंबित पुल निर्माण कार्य को भी गति मिल गई है, जिसे लेकर वर्षों से ग्रामीणों की मांग चली आ रही थी। बरसात के दिनों में यह मार्ग पूरी तरह अवरोधित हो जाता था, जिससे न केवल आवागमन बल्कि पशुपालन और आपातकालीन सेवाएं भी प्रभावित होती थीं।

अब पुल निर्माण के लिए विधायक निधि से ₹8.80 लाख की स्वीकृति मिलने के बाद लोगों को उम्मीद है कि आने वाले समय में इस क्षेत्र की कनेक्टिविटी बेहतर होगी और बरसात में जान जोखिम में डालकर रास्ता पार करने की मजबूरी खत्म होगी।

इस मौके पर क्षेत्र के कई नागरिकों ने विधायक महोदय के प्रति आभार प्रकट किया और इसे क्षेत्र के विकास की दिशा में एक बड़ा कदम बताया। आभार जताने वालों में प्रमुख रूप से सतपाल सिंह (पिंकी), प्रवीण ठाकुर, सतपाल, सिकंदर, केसर सिंह, जोगिंदर सिंह, युधिष्ठिर, करण, जुल्फान, जमील, यशपाल, लियाकत, टेलू, रणवीर, जयसिंह, मामराज, मुन्ना राम शर्मा, उदेश और मिन्की ठाकुर शामिल रहे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।