हरोली कॉलेज में युवाओं को बताया मतदान का महत्व

ऊना : ऊना जिले में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान की कड़ी में बुधवार को राजकीय डिग्री कॉलेज हरोली में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें युवाओं को मतदान के महत्व को लेकर जागरूक किया गया। साथ ही यह सुनिश्चत किया गया कि 1 अप्रैल 2024 को 18 साल की आयु या उससे अधिक के हो रहे जिस भी युवा ने अभी अपना वोट नहीं बनवाया है उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज हो। बता दें, वोट बनवाने के लिए 4 मई तक मतदाता सूची में पंजीकरण कराया जा सकता है।

Demo --- Demo --- Demo --- Demo ---
haroli college

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त जतिन लाल ने बताया कि जिले में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत लगातार मतदाता जागरूकता गतिविधियां की जा रही हैं। विशेषकर नए व युवा मतदाताओं को मतदान का महत्व बताने और मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।