हिमकेयर योजना के तहत निजी अस्पतालों को 3 साल में 2 अरब 11 करोड़ 27 लाख का भुगतान

Photo of author

By पंकज जयसवाल

शिमला : हिमाचल प्रदेश विधानसभा में आज राज्य की प्रमुख स्वास्थ्य योजना, हिमकेयर (HIMCARE), से जुड़े महत्वपूर्ण आंकड़े सामने आए हैं । स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने प्रश्नकर्ता विनोद कुमार (नाचन) और त्रिलोक जम्वाल (बिलासपुर) को जवाब देते हुए बताया कि गत तीन वर्षों में निजी अस्पतालों को ₹211 करोड़ से अधिक का भुगतान किया गया है, जबकि संभावित अनियमितताओं की जांच के लिए ऑडिट जारी है ।

विधानसभा में प्रस्तुत जानकारी के अनुसार, गत तीन वर्षों में 31 अक्टूबर 2025 तक हिमकेयर योजना के तहत प्रदेश के निजी अस्पतालों को कुल 2 अरब 11 करोड़ 27 लाख 40 हजार 676 रुपये की धनराशि का भुगतान किया गया है । जिसमे सर्वाधिक भुगतान पाने वाले तीन प्रमुख निजी अस्पतालों विवेकानंद मेडिकल इंस्टीट्यूट पालमपुर: ₹22,50,17,310.00 , हिमाचल हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड: ₹20,88,52,795.00 और सिटी हार्ट सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल: ₹15,84,89,973.00 हैं। इन तीन अस्पतालों के अलावा, अन्य प्रमुख प्राप्तकर्ताओं में पार्वती अस्पताल हमीरपुर (₹7,68,07,471.00) और शिवम् ऑर्थोकेयर (₹6,78,69,356.00) शामिल हैं ।

प्रश्न में यह भी पूछा गया था कि क्या किसी निजी अस्पताल ने विभाग को उपचार के लिए अधिक या अनुचित भुगतान (excess reimbursement) के बिल प्रस्तुत किए हैं । इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने सदन को बताया कि हिमकेयर योजना के अंतर्गत बिलों का भुगतान पहले से निर्धारित पैकेज दरों के आधार पर ही किया जाता है । हालांकि, संभावित अनियमितताओं की जांच हेतु प्रधान लेखाकार हिमाचल प्रदेश द्वारा ऑडिट किया जा रहा है । इस ऑडिट की रिपोर्ट आना अभी बाकी है ।

वर्तमान में, हिमकेयर कार्ड केवल वर्ष के चार महीनों, मार्च, जून, सितम्बर तथा दिसम्बर में ही बनाए जा सकते हैं । जिन लोगों का कार्ड इन निर्धारित महीनों में नहीं बन पाया है, उनके लिए आपातकाल की स्थिति में विशेष सुविधा दी गई है । जिसके लिए आयुर्विज्ञान महाविद्यालयों के प्रधानाचार्य/चिकित्सा अधीक्षक और जिला/जोनल अस्पतालों के चिकित्सा अधीक्षकों को अधिकृत किया गया है ।

ये अधिकारी एक वर्ष में केवल 100 पात्र व्यक्तियों के कार्ड बनाने की अनुमति दे सकते हैं । सरकार ने पुष्टि की है कि इन नियमों के तहत वर्तमान में लाभार्थियों को अस्पतालों में निःशुल्क चिकित्सा का लाभ प्राप्त हो रहा है ।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।