हिमाचल उत्सव सोलन में डांस को लेकर भिड़े छात्र, पुलिस ने लगाया भारी जुर्माना

Photo of author

By Hills Post

सोलन: सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में हिमाचल उत्सव के दौरान डांस को लेकर हुई कहासुनी के बाद हुड़दंगबाजी करना छह युवकों को महंगा पड़ गया। पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर शांति भंग करने के आरोप में इन सभी पर पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए भारी जुर्माना लगाया है।

पुलिस के अनुसार, यह घटना शनिवार देर रात की है। ठोडो मैदान में हिमाचल उत्सव के दौरान डांस करते हुए युवकों के दो गुटों में किसी बात पर नोक-झोंक हो गई। मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने मामला शांत करा दिया था। लेकिन, हिमाचल उत्सव खत्म होने के बाद दोनों गुट दोबारा कोटलानाला के पास आपस में भिड़ गए और धक्का-मुक्की करने लगे।

सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हुड़दंगबाजी कर रहे छह युवकों को पकड़ा। पुलिस ने बताया कि ये सभी युवक सोलन में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। इनमें शिमला जिले के रहने वाले रितिक चौहान, विशाल चौहान, सौरभ समटा, अमित चौहान तथा कुल्लू जिले के उमेश ठाकुर और सुखविंदर सिंह ठाकुर शामिल हैं।

पुलिस ने सभी के खिलाफ पुलिस अधिनियम की धारा 114 और 115 के तहत कार्रवाई की है। पुलिस का कहना है कि शहर में शांति व्यवस्था खराब करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।