हिमाचल: एक कॉल, एक नाम और एक मुलाकात, पुलिस ने लौटाया परिवार का सुकून

सोलन : थाना रामशहर क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए छह माह से लापता एक युवक को उसके परिवार से मिलवाकर मानवता और कर्तव्यपरायणता की मिसाल पेश की है।

5 अप्रैल को हनुमान मंदिर, थाना रामशहर क्षेत्र के पास एक बाहरी व्यक्ति घूमता पाया गया। जब पुलिस टीम ने उससे पूछताछ की, तो उसने अपना नाम पिंटू बताया और एक मोबाइल नंबर उपलब्ध करवाया।

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल उस मोबाइल नंबर पर संपर्क किया, जहां फोन उठाने वाले व्यक्ति ने अपना नाम पंकज शर्मा बताया और जानकारी दी कि पिंटू उसका छोटा भाई है, जो सितम्बर 2024 से लापता था। पंकज शर्मा ने बताया कि इस संबंध में उसने थाना गौतम बुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश में पहले ही गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा रखी है।

पुलिस द्वारा पिंटू को सुरक्षित रूप से थाना रामशहर में रखा गया और आज पंकज शर्मा थाना रामशहर पहुंचे। विस्तृत पूछताछ और औपचारिकताओं के बाद पुलिस ने पिंटू को सुरक्षित अवस्था में उनके सुपुर्द कर दिया।

बद्दी पुलिस द्वारा किए गए इस कार्य से यह स्पष्ट होता है कि पुलिस प्रशासन न केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखने में, बल्कि लापता व्यक्तियों को उनके परिजनों से मिलवाने में भी पूरी संवेदनशीलता और गंभीरता से कार्य करता है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।