शिमला : हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) के लिए एक और गौरव का पल आया जब आज प्रदेश की तीन होनहार बेटियों का चयन राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) द्वारा आयोजित किए जा रहे एलीट अंडर-16 (लड़कियां) कैंप 2025 के लिए किया गया है। यह कैंप 25 अप्रैल से 21 मई 2025 तक देश के विभिन्न स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। इस चयन ने न सिर्फ खिलाड़ियों के परिवारों बल्कि पूरे प्रदेश के खेल प्रेमियों के लिए गर्व और उत्साह का वातावरण पैदा कर दिया है।
चयनित खिलाड़ियों में शिमला जिले की अनहिता सिंह और कांगड़ा जिले की धन्या लक्ष्मी को अहमदाबाद में आयोजित होने वाले कैंप में टीम-बी का हिस्सा बनाया गया है, जबकि शिमला की ही देवांशी वर्मा को देहरादून में टीम-डी में स्थान मिला है।

एचपीसीए के अनुसार, इन खिलाड़ियों की शारीरिक फिटनेस का आकलन कैंप से पूर्व धर्मशाला स्थित एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम में किया जाएगा। फिटनेस मानकों को पूरा करने के बाद ही इन्हें एनसीए कैंप में भाग लेने की अंतिम अनुमति प्रदान की जाएगी।
एचपीसीए के मानद सचिव अवनीश परमार ने चयनित खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा, “ये बेटियां हिमाचल की प्रतिभा और मेहनत की प्रतीक हैं। हम उन्हें उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं और आशा करते हैं कि वे राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रदेश का नाम रोशन करेंगी।”
यह उपलब्धि हिमाचल प्रदेश में महिला क्रिकेट के बढ़ते स्तर और एचपीसीए की उत्कृष्ट प्रशिक्षण व्यवस्था का प्रमाण है।