हिमाचल और हिमाचलियत के हित हमारे लिए सर्वश्रेष्ठ है: विक्रमादित्य सिंह

शिमला : हिमाचल के लोक निर्माण विभाग के मंत्री विक्रमादित्‍य सिंह ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर एक पोस्ट की है जिसमे उन्होंने लिखा कि हमने हमेशा अपने राजनीतिक जीवन में सही का समर्थन और ग़लत का विरोध करने में विश्वास रखा है , हिमाचल और हिमाचलियत के हित हमारे लिए सर्वश्रेष्ठ है जिसके लिए हम किसी के सामने सिर झुका भी सकते हैं हमें उसमें कोई गुरेज़ नहीं है।

vikrmaditye singh

उन्होंने लिखा हमारा हर निर्णय सही हो यह ज़रूरी नहीं है गलतियां हो सकती है जीवन के आख़िरी दम तक इंसान सीखता है। परंतु जब प्रदेश के विकास की बात हो तो हम प्रदेश और केंद्र से हिमाचल के लिए सहयोग लाने में कभी पीछे नहीं हटेंगे। जिसके कई उदाहरण आपने हमारी कार्यशैली में देखें भी होंगे। हमने हमेशा केंद्रीय मंत्रियों से तालमेल बनाकर हिमाचल और हिमाचल के हितों की रक्षा करने का प्रयास किया है और हिमाचल को सर्वश्रेष्ठ बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे इसका विश्वास हम प्रदेश की अवाम को दिलाना चाहते हैं।