हिमाचल की बेटियाँ उतरेंगी लखनऊ में मैदान पर, U-19 टीम का ऐलान

Photo of author

By पंकज जयसवाल

शिमला : हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) ने बीसीसीआई महिला अंडर-19 वनडे एलीट टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम का चयन कर लिया है। टूर्नामेंट लखनऊ में आयोजित होना है, जहां हिमाचल की टीम 13 दिसंबर से मुकाबलों में हिस्सा लेगी। HPCA द्वारा घोषित टीम में विभिन्न जिलों से चुनी गई 15 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जिन्होंने घरेलू स्तर पर लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। कांगड़ा की धान्या लक्ष्मी को टीम की कमान सौंपी गई है।

घोषित टीम में हमीरपुर से दिवेशा और वंशिका शर्मा, कांगड़ा से अहाना शर्मा, धान्या लक्ष्मी और पल्लवी ठाकुर, किन्नौर से अंशिका सिंह सानी, कुल्लू से कुंजम गिरी, लाहौल-स्पीति से रिजुल राणा, मंडी से भाव्यांजलि भाभोरिया, शिमला की भूमिका नलवा और उर्वी शर्मा, सोलन की कानू प्रिया तथा ऊना जिले से अंशिता संदल, आर्या अग्निहोत्री और वैभवी अग्निहोत्री को टीम का हिस्सा बनाया गया है।

टीम के साथ सपोर्ट स्टाफ में कोच तिलक राज, सहायक कोच सुनील कुमार, फिजियो मुस्कान दुबे, ट्रेनर प्रीति रानी, वीडियो एनालिस्ट अशुतोष पांडे और मैनेजर नेहा सैनी शामिल हैं। ये सभी खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ आगामी टूर्नामेंट के लिए लखनऊ रवाना होने की तैयारी में जुट गए हैं।

टूर्नामेंट में हिमाचल प्रदेश की टीम 13 दिसंबर को चंडीगढ़, 15 दिसंबर को हैदराबाद, 17 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर, 19 दिसंबर को मुंबई और 21 दिसंबर को झारखंड के खिलाफ मुकाबला खेलेगी। HPCA के मानद सचिव अवनीश परमार ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई है कि टीम इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर राज्य का नाम रोशन करेगी।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।