हिमाचल की शानदार गेंदबाजी के आगे पुडुचेरी के बल्लेबाजों ने घुटने टेके

Photo of author

By पंकज जयसवाल

शिमला : आज धर्मशाला के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में हिमाचल और पुडुचेरी के बीच रणजी ट्रॉफी का मैच शुरू हुआ। हिमाचल की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जो सही साबित हुआ। हिमाचल के गेंदबाजों ने शुरुआती ओवरों में ही पुडुचेरी के बल्लेबाजों पर दबाव बना लिया। पुडुचेरी की टीम के लिए शुरुआत बेहद खराब रही। तीसरे ओवर में, अजय रहोरा के रूप में पहला झटका लगा जब वे मात्र 1 रन के टीम स्कोर पर आउट हो गए। हिमाचल के गेंदबाजों ने लगातार विकेट चटकाते हुए पुडुचेरी को संभलने का मौका नहीं दिया, और पूरी टीम मात्र 85 रनों पर सिमट गई।

पुडुचेरी की तरफ से वी गंगा श्रीधर और आकाश ने 15-15 रन, जबकि फबीद अहमद ने 25 रनों का योगदान दिया। हिमाचल के लिए वीके गलेटिया और मुकुल नेगी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3-3 विकेट झटके। कप्तान ऋषि धवन और वैभव अरोड़ा ने भी अपना योगदान देते हुए 2-2 विकेट चटकाए।

dharamshala

पुडुचेरी के 85 रनों पर ऑलआउट होने के बाद, हिमाचल की टीम बल्लेबाजी करने उतरी और पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 167 रन बना लिए। इस तरह हिमाचल ने पहले ही दिन 62 रनों की बढ़त बना ली। हिमाचल की ओर से बल्लेबाजी में शुभम अरोड़ा ने 58 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। प्रशांत चोपड़ा ने 23 रन बनाए, जबकि अंकित कलसी 39 रन बनाकर और अमित कुमार 10 रन बनाकर नाबाद रहे। पुडुचेरी के लिए गौरव और अमन खान ने एक-एक विकेट हासिल किया।

--- Demo ---

पहले दिन का खेल हिमाचल के पक्ष में रहा, जिन्होंने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में शानदार प्रदर्शन किया।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।