हिमाचल की सुरमयी वादियों से आया तोहफ़ा- धमाका नाटी का, नाहन की बेटी पूजा का नया अवतार

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : हिमाचल के उभरते हुए युवा लोकगायक ठाकुर रघुवीर सिंह का नया गाना धमाका नाटी का आज रिलीज हो गया है। गाने का आधिकारिक वीडियो Hati Swar यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है, जिसे आप यहां देख सकते हैं https://youtu.be/mvJ98Ozwku4?si=eIIOdbxsMr0Iu-Lv गाने के रिलीज होते ही इसे श्रोताओं और दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। यह गाना हिमाचल की पारंपरिक नाटी धुनों में एक नया और जोशभरा रंग भरता है।

इस गाने का संगीत जगदीश राजटा ने कंपोज किया है, जबकि इसके बोल मशहूर गीतकार राकेश दिलबर और विक्की शर्मा ने लिखे हैं। खूबसूरत लोकेशंस और रंगीन माहौल में फिल्माए गए इस वीडियो में मॉडल पूजा ठाकुर, सपना नेगी और प्रियंका सिगंटा ने बेहतरीन अभिनय किया है।

हिमाचल की सुरमयी वादियों

नाहन की बेटी पूजा ठाकुर पहले भी अपनी प्रतिभा से पहचान बना चुकी हैं। वह मिस शान ऑफ हिमाचल और मिस इंडिया नेक्स्ट फैशन मॉडल का खिताब जीत चुकी हैं। उनकी एक्टिंग और स्क्रीन प्रेज़ेंस ने इस वीडियो में एक अलग ही चमक भर दी है।

वीडियो एलबम का निर्देशन और फिल्मांकन हिमाचल-उत्तराखंड के प्रसिद्ध वीडियो डायरेक्टर अमित शर्मा ने किया है। गाने की शूटिंग हिमाचल और उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में हुई, जिससे इसमें प्राकृतिक सौंदर्य और भी निखर कर सामने आया है।

रिलीज के कुछ घंटों के भीतर ही यह गाना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ट्रेंड कर रहा है। लोक संगीत प्रेमियों का कहना है कि Dhamaka Nati Ka न केवल मनोरंजन का बेहतरीन स्रोत है, बल्कि यह हिमाचली संस्कृति की झलक भी बखूबी पेश करता है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।