हिमाचल की U-23 टीम घोषित, सी.के. नायडू ट्रॉफी में आज़माएगी दमखम

Photo of author

By पंकज जयसवाल

शिमला : हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) ने बीसीसीआई द्वारा आयोजित कर्नल सी.के. नायडू ट्रॉफी (डेज़) एलीट टूर्नामेंट 2025-26 के लिए पुरुष अंडर-23 टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम का नेतृत्व हमीरपुर जिले के मृदुल सुररोच करेंगे।

घोषित टीम में राज्य के विभिन्न जिलों से कुल 18 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। चयनित खिलाड़ियों में बिलासपुर से अनीकेत, चंबा से प्रशांत कुमार और साहिल शर्मा, हमीरपुर से अतुल जसवाल, मृदुल सुररोच (कप्तान) और ऋषित ठाकुर, कांगड़ा से प्रवल प्रताप और रितिक, कुल्लू से दक्ष नारायण और सुषांत सिंह ठाकुर, मंडी से चिराग शर्मा, शिमला से आदित्य चौहान, कबीर सिंह, नमन वर्मा और वैभव कल्टा, जबकि ऊना जिले से अमनप्रीत, दीप सिंह और राघव अंगरा शामिल हैं।

टीम के साथ अनुज पाल दास को मुख्य कोच, गुरविंदर सिंह को बॉलिंग कोच, राहुल शर्मा को फील्डिंग कोच, प्रताप सिंह को फिजियो, निशांत चौहान को ट्रेनर, निशांत शर्मा को वीडियो एनालिस्ट, श्याम नरेश को मसाजर और शिलेमन रोशन को साइड आर्म के रूप में नियुक्त किया गया है।

हिमाचल प्रदेश टीम अपने मुकाबलों की शुरुआत 16 से 19 अक्टूबर 2025 को बिलासपुर में उत्तर प्रदेश के खिलाफ करेगी। इसके बाद टीम 26 से 29 अक्टूबर तक देहरादून में उत्तराखंड के खिलाफ खेलेगी। तीसरा मैच 2 से 5 नवंबर तक बिलासपुर में चंडीगढ़ के खिलाफ होगा। इसके पश्चात 30 जनवरी से 2 फरवरी 2026 तक टीम राजकोट में रेलवेज से भिड़ेगी, फिर 6 से 9 फरवरी तक रायपुर में छत्तीसगढ़, और अंतिम लीग मुकाबला 13 से 16 फरवरी तक अंतर (अम्तर) में कर्नाटक के खिलाफ खेला जाएगा।

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ के सचिव अवनीश परमार ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह युवा खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।