हिमाचल के कोटखाई में फॉर्च्यूनर दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत

Photo of author

By संवाददाता

शिमला: हिमाचल प्रदेश के कोटखाई क्षेत्र में एक फॉर्च्यूनर कार दुर्घटनाग्रस्त होने एक महिला समेत दो लोगों की मौत होने का समाचार है । यह दुर्घटनाग्रस्त शिमला जिला के कोटखाई तहसील की क्यारवी पंचायत के बघाल क्षेत्र में हुआ है | जानकारी मिली है कि फॉर्च्यूनर कार (HP 07-3747) में सवार दम्पति सहित 3 लोग बीती रात बाघी में एक शादी समारोह से बघाल स्थित अपने घर लौट रहे थे, कि बघाल के समीप चालक ने नियंत्रण खो दिया और फॉर्च्यूनर कार खाई में गिर गई।

kotkhai accident

हादसे की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस दुर्घटनास्थल पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। दुर्घटनास्थल पर 2 लोग मृत मिले जबकि एक गंभीर रूप से घायल पाया गया। दुर्घटना में मृतकों की पहचान चालक (53) नरेन्द्र पुण्टा पुत्र लायक राम गांव बघाल और (56) राधा पत्नी पदम् के रूप में हुई है। वहीं पदम् (59) इस कार दुर्घटना में घायल हुए हैं। कोटखाई के पुलिस ने हादसे की पुष्टि की है। शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।