शिमला : हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) के लिए एक और गर्व का क्षण है कि उसके दो उभरते हुए अंडर-23 क्रिकेट खिलाड़ियों का चयन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा आयोजित होने वाले उच्च प्रदर्शन शिविर (हाई परफॉर्मेंस कैंप) के लिए किया गया है। यह शिविर बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) द्वारा आयोजित किया जा रहा है और 26 मई से 14 जून 2025 तक बैंगलोर में चलेगा।
एचपीसीए के जिन खिलाड़ियों का चयन इस प्रतिष्ठित शिविर के लिए हुआ है, उनमें पहला नाम हमीरपुर जिले से संबंध रखने वाले मृदुल सुरोच का है, जबकि दूसरा नाम बिलासपुर जिले के अनिकेत का है। इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा और अब उन्हें देश के शीर्ष प्रशिक्षकों से प्रशिक्षण पाने का अवसर मिलेगा।

शिविर में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों को 25 मई 2025 की दोपहर तक बैंगलोर स्थित कार्यक्रम स्थल पर रिपोर्ट करना अनिवार्य है। इससे पूर्व, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ द्वारा दोनों खिलाड़ियों की शारीरिक फिटनेस का आकलन एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम, धर्मशाला में किया जाएगा। फिटनेस जांच में सफल पाए जाने पर ही इन खिलाड़ियों को शिविर में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी।
एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने दोनों खिलाड़ियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि, “यह हिमाचल के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण है। मृदुल और अनिकेत जैसे युवा खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्तर पर चयन होना इस बात का प्रमाण है कि राज्य में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। यह सफलता अन्य युवा खिलाड़ियों को भी प्रेरणा देगी।”
इस चयन से एचपीसीए के प्रशिक्षण ढांचे और खिलाड़ियों की मेहनत का फल एक बार फिर सामने आया है। उम्मीद की जा रही है कि भविष्य में और भी खिलाड़ी इस तरह के राष्ट्रीय स्तर के मंचों पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।